Menu
blogid : 12075 postid : 7

आइडियल होममेकर

Sukirti
Sukirti
  • 13 Posts
  • 85 Comments

अलग अलग लोगो की एक आइडियल होम मेकर की अपनी अलग अलग परिभाषाये है | मेरी नज़र में गुड होममेकर वह है जो अपने घर और उसमे रहने वाले लोगो की जरुरतो का पूरा ध्यान रखे साथ ही सामाजिक ब्याह्वर कुशलता व् बाहर के यथासंभव कामकी जिम्मेदारी भी उसी
की है | साथ ही उसे स्वयं का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए |
मै क्योकि स्वयं एक होमेमकर हूँ उस नजर से सबसे पहली जिम्मेदारी खुद को शारीरिक व् मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की है | इसके बाद पति और बच्चे हमारी प्राथमिकता है |इन रिश्तो में प्रेम समर्पण ,रूठना मानना नोक झोक आदि जरुरी है |मुझे अपने होममेकर होने की सबसे अच्छी बात ये लगती है की अपने बच्चो के लिए मै हर समय उपलब्ध हु |उन्हें अपनी समस्या बताने के लिए मेरा इंतजार नहीं करना पड़ता है जब वो कहते है की मै दुनिया की सबसे अच्छी कुक हु ,मै उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हू ये बातें मेरे जीवन में नयी उर्जा भर देती है|

पर कभी कभी उस वक्त बहुत अफ़सोस होता है जब कोई ये कहता है की तुम दिन भर घर में करती क्या हो | हमलोगों के काम दरअसल गिनाये नहीं जा सकते| सुबह सवेरे हम दुर्गा का रूप धर कर आठ हाथो से कम करते है वर्ना बच्चो की बस और पति का ऑफिस सब मिस हो जाये |सब सोचते है की इसके बाद हमारे पास कम ही क्या है .दरअसल समस्या यही है की हमारे काम काम की श्रेणी में आते ही नहीं है लोग पूछते है की क्या मै वर्किंग हु याहॉउस वाइफ मेरा जबाब है हाँ मै हॉउस वाइफ और वोर्किंग दोनों हु क्योकि मै अपने बच्चो के भविष्य के लिए काम करती हु मै दिन में पुरे २४ घंटे काम करती हु मै एक’माँ ‘ हु एक अलार्म क्लोक एक कुक एक मेड एक टीचर एक नैनी [बच्चे पलने वाली] एक नर्स एक टैक्सी एक हेंडी मेन एक सिक्योर्टी ऑफिसर एक फोटोग्राफर एक कौंसलर एक कम्फर्टर और भी न जाने क्या क्या हु |मै बीमारी सन्डे या त्योहारों की कोई छुट्टी नहीं लेती मै २४ घंटे बुलाने पर उपस्थित रहती हु और और और ——————–इसके बदले में मेरी आय पता है क्या है ढेर सारा प्यार अवर्णनीय संतोष |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply